मानसिक तौर पर विकलांग बच्चों ने रविवार को एक विशेष कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी उत्सव मनाया। इन बच्चों की देखरेख करने वाली संस्था समर्थ ने चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित इंटरनेशनल बॉयज हॉस्टल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। मानसिक विकलांग बच्चों ने बाल कृष्ण, मीरा और सुदामा की भूमिकाएं निभाईं और रासलीला प्रस्तुत की। कृष्ण की भूमिका प्रथम और मीरा की भूमिका सोनिया ने अदा की। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे। समर्थ की प्रवक्ता सोनिया दत्ता ने बताया कि यूटी प्रशासन और नेशनल ट्रस्ट, नई दिल्ली के सहयोग से संचालित समर्थ में इस समय 27 बच्चे रह रहे हैं, जिन्हें स्पेशल एजुकेशन दी जा रही है। इसके साथ ही सेंटर में बच्चों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
Tuesday, August 18, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
एक सुखद अनुभूति हुई यह सब जानकर!
अम्लेंदुजी आपके सराहनीय प्रयास के लिए नतमस्तक ,काश हर व्यक्ति अगर इस तरह सोचे तो हम समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं |समय आने पर आपकी सेवाए ली जायेंगी ,इसी तरह हमें प्रेरित करते रहें -
Post a Comment